सीहोर क्लब ने एमजी क्लब को 3-0 के अंतर से हराया
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में खेली जा रही बेबी लीग खेल मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसके तीसरे दिन सीहोर क्लब ने एक तरफा मुकाबले में एमजी क्लब को 3-0 से हराया। इस मैच में सीहोर क्लब की ओर से मोहित, शिवा और प्रकृति ने एक-एक गोल किया था। इसके अलावा एक अन्य मैच भी आवासीय विद्यालय ने बड़े अंतर से जीता।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया मैदान पर आल इंडिया फुटबाल एसोसिएशन के मार्गदर्शन में भव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। एसोसिएशन के द्वारा निशुल्क रूप से यहां पर आने वाले खिलाडिय़ों को ड्रेस और खेल की बारीकियों से अवगत किया जा रहा, बेबी लीग खेल मेला और प्रशिक्षण में करीब 200 से अधिक बच्चे आ रहे है। शुक्रवार की शाम को दो मैच खेल गए थे। इसमें पहला मैच सीहोर क्लब ने 3-0 से जीता वहीं दूसरा मैच आवासीय स्कूल ने डीएसवायडब्ल्यू को 2-0 से हराया। इस मैच में आवासीय की ओर से अनिकेत और कार्तिक ने एक-एक गोल किया था। मैच के अंत में खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने के लिए राकेश पंथी अपने परिवार के साथ आए थे। उन्होंने खिलाडिय़ों को संबोधित किया।