भैरूंदा विकासखंड के 17 ग्रामों में 16 जून को जल प्रदाय बाधित रहेगा

Join Us

सीहोर/ मरदानपुर ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना से जिले के बुधनी एवं भैरूंदा विकासखंड के 161 ग्रामो में जलप्रदाय किया जाता है। योजना की पाइपलाइन में मरम्मत का कार्य होने के कारण भैरुन्दा विकासखंड के ग्राम नयापुरा, पांगरी, बसंतपुर, मेलाबाई टप्पर, घटवानी, पिपलानी, फण्डकी, डोंगलापानी, इटावाखुर्द, इटावा टप्पर, किशनपुर, हमीदगंज, बोरखेडा खुर्द, जाट महाई, करी, घोघरा, रफीकगंज में 16 जून को जल प्रदाय बाधित रहेगा |

Previous article पिता हमेशा अपने बच्चों की खुशियों में अपनी खुशी तलाशता है
Next articleसनातन परंपराओं में वैश्विक चिंताओं का है समाधान