जूडो: नोडल सेंटर विजेता जिला स्तरीय जूडो स्पर्धा में

Join Us

जबलपुर। रानी दुर्गावती के प्राचार्य डॉ. एस. एन. श्रीवास्तव ने बताया कि मध्यप्रदेश ओलिंपिक संघ के निर्देशन में खेल एवम् युवा कल्याण विभाग तथा जबलपुर जिला जूडो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में श्री त्रिभुवनदास मालपानी हायर सेकेंडरी स्कूल मिलौनीगंज में आयोजित जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में शासकीय रानी दुर्गावती कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगा नगर गढ़ा की जूडो नोडल सेंटर की छात्राओं ने साथ स्वर्ण, बारह रजत, नौ कांस्य पदक सहित ओवरऑल चैंपियनशिप प्राप्त कर शाला को गौरवंतित किया है। डॉ. श्रीवास्तव ने आगे बताया कि एम. पी. शासन के शिक्षा विभाग द्वारा हमारे विद्यालय को जूडो का नोडल सेंटर बनाया है जिसकी प्रशिक्षक नौशीन अंजुम के नेतृत्व में हमारे विद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त स्वर्ण पदक विजेता :- सपना चौधरी, निहारिका साहू, नेहा लोधी, सुरक्षा रजक, मोनिका रजक, श्री राय, वंशिका वर्मा व रजत पदक:- प्रियंका चक्रवर्ती, सृष्टि साहू, सिमरन बर्मन, मीठी चक्रवर्ती, प्रांसी विश्वकर्मा, संजीवनी चक्रवर्ती, रुचिका चक्रवर्ती, पायल झरिया, खुशी झरिया, आराध्या कनौजिया, पूनम झरिया, अक्षया साहू तथा कांस्य पदक प्राप्त खिलाड़ी:- सोनम चौधरी, यशस्वी उरैती, याविका टेकम, रूद्राणी दुबे, लक्ष्मी बर्मन, सौम्या बर्मन, रोशनी कुमारी, अनिष्का राजपूत, खुशबू पटेल आदि विजेता है खिलाड़ियों की इस सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, जिला क्रीड़ा कल्याण निरिक्षक गुंजन श्रीवास्तव, जिला संघ के आबिद हुसैन खान, दीपशिखा परोहा आदि ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Previous articleराधारानी का विवाद सोशल मीडिया से आया सडक़ों पर, जगह जगह विरोध प्रदर्शन
Next articleएक ही परिसर में एक से अधिक बिजली कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध