अनुरक्षण कार्य के चलते रेलवे का गेट नंबर LC-330 बंद रहेगा

Join Us

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के सहायक मंडल इंजीनियर जबलपुर उपमंडल के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत देवरी- गोसलपुर स्टेशनों के बीच ओ.एच.ई पोल नंबर 1017/2-4 पर स्थित समपार फाटक क्र. 330 अप एवं डाउन रोड को अस्थायी रूप से दिनांक- 15.06.2024 (प्रातः 08:00 बजे) से 19.06.2024 (शाम 18:00 बजे) तक रेल पथ की सुरक्षा एवं संरक्षा को देखते हुए अनुरक्षण के लिये ऑवरहॉलिंग कार्य किया जाना सुनिश्चित किया गया हैं। जिसके लिए दिनांक-15.06.2024 (प्रातः 08:00 बजे) से 19.06.2024 (शाम 18:00 बजे) तक समपार फाटक क्र. 330 फाटक को सड़क यातायात हेतु बंद किया जा रहा हैं।
रेल प्रशासन ने वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि इस दौरान आने-जाने की वैकल्पिक व्यवस्था समपार फाटक क्र. 329 (धमकी फाटक) एवं 331 गोसलपुर फाटक से आवागमन किया जा सकता है जिससे रेलवे द्वारा समय पर अनुरक्षण कार्य पूर्ण किया जा सके।

Previous articleमेगा ब्लॉक के चलते जबलपुर-चान्दा फोर्ट-जबलपुर एक्सप्रेस एक-एक फेरे निरस्त
Next articleराधारानी का विवाद सोशल मीडिया से आया सडक़ों पर, जगह जगह विरोध प्रदर्शन