मेगा ब्लॉक के चलते जबलपुर-चान्दा फोर्ट-जबलपुर एक्सप्रेस एक-एक फेरे निरस्त

Join Us

जबलपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेल में निर्माण कार्य के अंतर्गत नागपुर मण्डल में गोंदिया-बल्लारशाह एवं गोंदिया हिरड़ामाली रेलखण्ड पर दिनाँक 19 जून 2024 को 20 घण्टे का मेगा ब्लॉक के चलते कई रेलगाड़ियाँ प्रभावित रहेगी। जिसके चलते पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली जबलपुर-चान्दा फोर्ट-जबलपुर एक्सप्रेस एक-एक ट्रिप निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

जबलपुर-चान्दा फोर्ट-जबलपुर एक्सप्रेस प्रारंभिक तिथियों में निरस्त रहेगी (02 फेरे)

गाड़ी संख्या 22174 जबलपुर-चान्दा फोर्ट एक्सप्रेस 20 जून 2024 को जबलपुर से निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 22173 चान्दा फोर्ट-जबलपुर एक्सप्रेस 20जून 2024 को चान्दा फोर्ट से निरस्त रहेगी।

रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/रेल मदद 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर यात्रा करे।

Previous articleडेढ़ माह तक चले समर कैंप का समापन
Next articleअनुरक्षण कार्य के चलते रेलवे का गेट नंबर LC-330 बंद रहेगा