जिले के 6 परीक्षा केन्द्रो के लिए उड़नदस्ता दल प्रभारी नियुक्त
नर्मदापुरम/ परीक्षा नियंत्रक, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा पत्रकारिता की सेमेस्टर परीक्षाएं दिनांक 05 से 21 जून 2024 तक विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित है। यह परीक्षा दो पालियों में (प्रथम पाली सुबह 9 से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक) होगी। उक्त परीक्षा जिले के 6 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। परीक्षा केन्द्रों पर प्रशासनिक एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उड़न दस्तादल प्रभारी नियुक्त किये हैं। डिप्टी कलेक्टर नर्मदापुरम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि परीक्षा केन्द्र शासकीय एम०जी०एम० स्नातकोत्तार महाविधालय, इटारसी के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) इटारसी, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल सिवनीमालवा के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सिवनीमालवा, शासकीय नर्मदा स्नातकोत्तर महाविधालय एवं शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर महाविधालय नर्मदापुरम के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नर्मदापुरम तथा शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविधालय, पिपरिया के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पिपरिया को उड़न दस्ता दल प्रभारी नियुक्त किया गया है। डिप्टी कलेक्टर ने बताया है कि कलेक्टर सोनिया मीना ने उक्त परीक्षा हेतु सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के सफल संचालन कराने के लिए आवश्यक प्रशासनिक एंव कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए विश्वविद्यालय के निर्देशों का पालन कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।