महाप्रभु जी की बैठक आज सीहोर में

Join Us

सीहोर। रविवार को साबू परिसर शिव मार्केट में रात्रि साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे तक श्री गिरराज मित्र मंडल और वैष्णव जन के तत्वाधान में की जा रही है। इस संबंध में सुरेश साबू ने बताया कि पूज्यपाद गोस्वामी तिलकाय श्री 108 श्री इन्द्रदमन राकेश महाराज की आज्ञा एवं आशीर्वाद से गोस्वामी चिरंजीव भूपेश कुमार विशाल बाबा श्री मार्गदर्शन में शुभ अवसर आया है। बैठक और दर्शन में शामिल होने के लिए शांतिलाल साबू, प्रदीप साबू, सुनील साबू, पंकज साबू ने सभी वैष्णव जन से बैठक जी के दर्शन शाम 7 से 9 तक होंगे करने की अपील की है।

Previous articleप्री-वेडिंग शूट के चलन का कलचुरी एकता महासंघ ने विरोध किया
Next articleशासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय नर्मदापुरम में प्रवेश के लिए