सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी माहेश्वरी समाज के तत्वाधान में महेश नवमी का आयोजन किया जाएगा। इस को लेकर महेशोत्सव पर्व के कार्यक्रमों का शुभारंभ रविवार को सुबह दस बजे शहर के छावनी स्थित महेश्वरी भवन पर आरंभ होंगे। कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात एक्टिव चाइल्ड कार्यक्रम जिसमे डाक्टर गौरव ताम्रकार निर्णायक रहेंगे। उक्त कार्यक्रम के पश्चात रक्त दान शिविर का आयोजन प्रात: 11 के बाद रखा गया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुदेश राय नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर शामिल रहेंगे। माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष योगेश राठी, महिला मंडल की अध्यक्ष आभा कासट, पंकज झंवर और रजनी बाहेती आदि ने सभी समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।