बिजली कंपनी के आस्था परिसर में योग शिविर 8 जून से

Join Us
सीहोर/मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के बिजली नगर कालोनी स्थित आस्था परिसर में शनिवार 8 जून से 22 जून 2024 तक योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह योग शिविर विशेष प्रशिक्षकों की देखरेख में प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक होगा। योग शिविर निःशुल्क है। इसमें कोई भी व्यक्ति शामिल होकर योग क्रियाओं की जानकारी हासिल करके योगाभ्यास के द्वारा स्वास्थ्य लाभ ले सकता है।
Previous articleशासकीय महिला आईटीआई में प्रवेश 10 जून तक होंगे
Next articleआस्था और उत्साह के साथ मनाई जाएगी महेश नवमी