गंगा जल संवर्धन अभियान के तहत जिले में किए जा रहे अनेक कार्य

Join Us

जनसहयोग से किया जा रहा नदी-तालाबों का गहरीकरण

 सीहोर/विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून से प्रदेश के साथ ही जिले में भी जल गंगा संवर्धन अभियान शुरू हो गया है, जो 16 जून तक चलेगा। पूरे प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान में सभी जल स्रोतों के संरक्षण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही अभियान के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से अनेक स्थानों पर पौधरोपण एवं जल स्त्रोतों के गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत इछावर के ग्राम नादान में आमजनों की सहायता से स्टॉप डैम के गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में भैरूंदा के ग्राम गाउखेडी में जनसहयोग से तालाब के गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में सीहोर के ग्राम पाटनी में जल गंगा संवर्धन के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का अयोजन किया गया।

Previous articleजिला फुटबाल एसोसिएशन की वूमेन कमेटी का गठन
Next articleशासकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन आमंत्रित