सीहोर। मध्यप्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के पर्यवेक्षकों के द्वारा जिला फुटबाल एसोसिएशन की बालिका वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता के अलावा यहां पर आयोजित होने वाले निशुल्क प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करने के उद्देश्य से जिला वूमेन कमेटी का गठन किया गया है। इसमें नेशनल रेफरी रूपा सैनी नेशनल रेफरी ज्योति गौर, आयुषी पंसारी, कोमल वर्मा अरुण पारे, दीपिका राठौड,़ अर्चना शामिल है। इसके अलावा यहां पर जारी प्रतियोगिता और समर कैंप का भी पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया।
जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि शनिवार की शाम को दो मैच खेले गए थे। इसमें पहला मैच सीहोर मिनी बाइज और सीहोर ब्लू के मध्य खेला गया। इस मैच में सीहोर मिनी बाइज की ओर से आशिका जैन, शिवा और रेहान के एक-एक गोल की मदद से शानदार 3-2 से जीत हासिल की। इधर सीहोर ब्लू टीम की ओर से दो गोल हुए थे। इसमें ललित और शिवम ने एक-एक गोल किया था। इसके अलावा एक अन्य रोमांचक मैच सीहोर चिल्ड्रन और सीहोर बाइज के मध्य खेला गया। इस मैच में सीहोर बाइज ने सीहोर चिल्ड्रन को 0-1 से हराया।