मो. अलमाज मिस्टर एमपी और मुस्कान बिसेन ने जीता मिस एमपी का खिताब

0
1

सीहोर : छिंदवाड़ा में आयोजित हुआ फैशन शो में मिस्टर एमपी में मिस्टर एमपी का खिताब अलमास खान ने जीता और मिस एमपी का खिताब मुस्कान बिसेन ने हासिल किया। उक्त शो में सेलिब्रिटी डिजाइनर मिस्टर रोमी आजूजा जो की मिस्टर इंडिया के विनर रह चुके के साथ ही में साउथ सेलिब्रिटी पूजा नागर भी वहॉ मौजूद थी। शो को ऑर्गनाइज  सत्यम सिंह और ब्रजेश भाई ने किया।
छिन्दवाड़ा में प्रथाम बार हुए इस शो में अलग-अलग शहर से मॉडलों ने हिस्सा लिया शो के जज रोमी आहूजा रहे जो कि सीहोर शहर से ही है।  साथ में पूना नागर जो कि साउथ की फिल्मी मॉडलिंग कर रही है वह भी उपस्थित थी। इनकी इस उपलब्धि पर उनके परिजन व समाजजनों ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here