शताधिक स्थानों पर धूमधाम से विराजेगें गणपति बब्बा, तैयार किए जा रहे वाटरप्रुफ पंडाल
नर्मदापुरम। शहर में शताधिक स्थानों पर सार्वजनिक रूप से पंडालों में गणेश उत्सव मनाया जाएगा। गणेश उत्सव समितियों के द्वारा जोरदार तैयारी की जा रही है। शहर की हर कालोनी व हर मोहल्ले में पंडाल सज रहे हैं। बच्चों में गणेश उत्सव को लेकर उत्साह है। वर्षा से बचाव के लिए वाटरप्रुफ पंडाल तैयार किए जा रहे हैं। शहर के कोठीबाजार में 18 फीट के गणेश की मूर्ति तैयार हो रही है। जिसका पंडाल भी काफी ऊंचा बनाया गया है। गणेश चतुर्थी को भगवान गणेश जन्मोत्सव मनाया जाता है। 10 दिवसीय महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। उत्साह के साथ गणेशोत्सव मनाया जाएगा। हर तरफ गणेश उत्सव की तैयारी जारी है। अनेक स्थानों पर पंडाल अंतिम चरण में हैं। मूर्तिकार मूर्ति को अंतिम रूप दे रहे हैं। शहर में बीते अनेक वर्षों की तरह इस बार भी मिट्टी की मूर्तियों पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही नर्मदा जी में मूर्तियां विसर्जित करने की बजाए नपा के द्वारा कुंड तैयार किया जा रहा है। जिसमें ही मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। वर्षा का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। इसलिए पंडाल ऐसे बनाए जा रहे हैं कि वर्षा होने पर भी समितियां पंडाल में आरती पूजन आसानी से कर सकें।
उत्सव समितियां हुई सक्रिय
इसी के साथ गणेश उत्सव समितियों के द्वारा अनेक धार्मिक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बनाई जा रही है। भजन प्रतियोगिता बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम किए जाएंगे। समितियों के सदस्य गिरते पानी में भी पंडाल को सजाने में लगे हुए हैं। शहर में गणेश उत्सव मनाने के लिए समितियां सक्रिय हो गई हैं। दो वर्ष बाद इस बार जोरदार गणेश उत्सव मनाया जाएगा। युवाओं के साथ बच्चों में गणेश उत्सव की खासी धूम है। महिला संगठनों के द्वारा भी मिट्टी के गणेशजी स्थापित करने का संकल्प लिया जा रहा है।