रेलवे और नगर निगम जबलपुर ने संयुक्त रूप से किया श्रमदान

0
3

पमरे में स्वच्छता पखवाड़ा का आज दूसरा दिन

स्टेशन परिसर में साफ सफाई, गीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया जागरूकता संदेश

जबलपुर । “स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत” मिशन के अन्तर्गत पूरे भारतीय रेलवे में दिनाँक 16.09.2022 से 02.10.2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाता है। पमरे महाप्रबंधक श्री सुधीर कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं तीनों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधकों के निर्देशन में शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का शुरू किया गया। इसी कड़ी में आज दिनांक 17.07.2023 को स्वच्छ संवाद दिवस के अवसर पर पश्चिम मध्य रेल के तीनों मंडलों में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया गया।

स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के दूसरे दिन जबलपुर मण्डल में आज दिनांक 17-09-2023 को नगर निगम जबलपुर, स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य ) एवं मुख्य वाणिज्य निरीक्षक (क्लीनिंग ) के सयुंक्त प्रयास से जबलपुर के प्लेटफार्म क्रमांक -1 पर कांकोर्स एरिया एवं सरकुलेटिंग एरिया मे नुक्कड़ नाटक, श्रम दान एवं प्लास्टिक का उपयोग बंद करने हेतु यात्रियों से संवाद किया गया।
भोपाल मंडल में रेल कर्मियों द्वारा मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं रेल कॉलोनीयों में यात्रियों एवं कॉलोनी वासियों से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर संवाद किया गया साथ ही प्लास्टिक के थैली के बजाए कपड़े के थैले के उपयोग करने का अनुरोध भी किया गया।
इसी प्रकार कोटा मंडल में कोटा स्टेशन सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे स्टेशन कर्मचारी गण, स्काउट एवं गाइड, रोवर रेंजर एवं गाइड यूनिट द्वारा साफ सफाई के कार्यों के साथ गीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जन को सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने में योगदान हेतु प्रेरित किया गया इसके साथ विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर जन उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने की अपील भी की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here