पांच माह में गंदगी फ़ैलाने वालों से 08 लाख 20 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला

0
1

जबलपुर । पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मण्डलों के सभी स्टेशनों पर स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में स्वच्छ, सुखद एवं पर्यावरण अनुकूल वातावरण मुहैया कराने के प्रति लगातार प्रयासरत है। मण्डलों के रेलवे स्टेशनों एवं रेलगाड़ियों में नियमित साफ सफाई सुनिश्चित की जाती है, साथ ही नियमित उद्घोषणा के माध्यम से यात्रियों को जागरुक भी किया जाता है। इसके अंतर्गत यात्रियों से स्टेशन परिसर को साफ सुथरा रखने, धूम्रपान नहीं करने तथा यहां वहां गंदगी नहीं करने के लिए जागरूक किया जाता है। बार-बार समझाइश के बावजूद कुछ लोग लापरवाही बरतते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ रेल प्रशासन द्वारा समय-समय पर रेलवे अधिनियम के अंतर्गत जुर्माने की कार्यवाही की जाती है।
रेलवे द्वारा अगस्त माह में गन्दगी फैलाने वालों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में कुल 1116 व्यक्तियों के मामले पकडे गए, जिनसे कुल 01 लाख 65 हजार 550 रूपये जुर्माना वसूला गया। इस प्रकार पमरे के तीनों मंडलों पर अप्रैल माह से अब तक पांच माह में गन्दगी फैलाने वालों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में कुल 5530 मामले पकड़े गए, जिनसे कुल 08 लाख 20 हजार 970 रूपये जुर्माना वसूला गया। जुर्माने वसूली के साथ साथ लोगों को रेल परिसर साफ सुथरा रखने की समझाईश भी दी जाती है। साथ ही गंदगी से होने वाले नुकसान की जानकारी दी जाती है।
रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलवे आपकी अपनी संपत्ति है, रेल परिसर में कृपया गंदगी न फैलाएं। स्टेशन का वातावरण स्वच्छ, सुंदर रखने में रेल प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सहभागी बनें। गंदगी करने वालों के विरुद्ध आगे भी ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here