तेहरान ,( आरएनएस)। ईरान पुलिस ने उन 137 लोगों को हिरासत में लिया है, जिन्होंने देश के नागरिकों से ईरानी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया था। पश्चिम अजरबैजान के उत्तर-पश्चिमी ईरानी प्रांत में कानून प्रवर्तन बलों के कमांडर रहीम जहानबख्श ने जानकारी दी।
जहानबख्श के हवाले से कहा, वर्तमान में, 137 लोगों को सोशल नेटवर्क पर पश्चिमी अजरबैजान प्रांत में लोगों से दंगा करने का आह्वान करते हुए पाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि 52 इंस्टाग्राम अकाउंट (रूस में चरमपंथी संगठन के रूप में नामित मेटा के स्वामित्व वाले) को ब्लॉक कर दिया गया और स्थायी रूप से हटा दिया गया। समाचार एजेंसी ने बताया कि 137 बंदियों में से केवल 14 को गिरफ्तार किया गया और देश के न्यायिक अधिकारियों को सौंप दिया गया।