यमन : आसमानी बिजली का कहर, 7 की मौत

0
3

सना ( आरएनएस)। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि यमन के उत्तर-पश्चिमी प्रांत होदेइदाह में 24 घंटों में बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में प्रांत के उत्तरी भाग में अल-लुहैया और अज़-ज़ुहरा जिलों की छह महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। इस बरसात के मौसम में देश भर में इसी तरह की दुर्घटनाओं की श्रृंखला में यह नवीनतम है।यमन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने होदेइदाह समेत कई प्रांतों में नागरिकों को तूफान, भारी बारिश और बाढ़ के बारे में चेतावनी जारी की है। एक हालिया रिपोर्ट में, संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से संबंधित प्राकृतिक खतरों ने युद्ध से तबाह देश में मानवीय संकट को बढ़ा दिया है, साथ ही कहा कि चरम मौसम की घटनाओं ने यमन के बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया है और भोजन और आजीविका की असुरक्षा बढ़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here