200 से अधिक किसानों को दिया गया प्रशिक्षण
नर्मदापुरम/ एकीकृत बागवानी विकास मिशन अंतर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषक सेमीनार / संगोष्ठी का आयोजन उद्यानिकी विभाग के नवनिर्मित संभागीय प्रशिक्षण केन्द्र में 15 से 16 सितम्बर 2023 को आयोजित किया गया। जिसमें जिले के लगभग 200 से अधिक कृषकों द्वारा उद्यानिकी के विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। सेमीनार में मुख्य अतिथि जिला कृषि स्थायी समिति सभापति सम्मानीय श्री अजीत सिंह मंडलोई, श्री पीयूष शर्मा , श्री मोनू यादव, वैज्ञानिक डॉ० आशीष शर्मा डॉ० संजीव वर्मा, उप संचालक उद्यान श्रीमति रीता उइके, सहायक संचालक कृषि चेतन मतिखये, श्री आर०ए०साकेत एवं उद्यानिकी विभाग के समस्त अमला उपस्थित रहा।
प्रथम दिवस मुख्य अतिथि श्री अजीत सिंह मडलोई समापति जिला कृषि स्थायी समिति नर्मदापुरम द्वारा कृषको को उद्यानिकी फसलों को अपनाने एवं वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने हेतु प्रेरित किया गया। कृषि महाविद्यालय पवारखेड़ा के वैज्ञानिक डॉ संजीव वर्मा द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन, डॉ. आशीष शर्मा उद्यानिकी फसलों की उन्नती खेती, श्री अमित पड़ेया द्वारा कृषकों को जैविक खेती पर प्रशिक्षण दिया गया। उद्यानिकी विभाग के श्री पवन रघुवंशी द्वारा कीट प्रबंधन,श्री हीरेश पटेल द्वारा सब्जी उत्पादन की हाईटेक पद्धधि, श्री विकास अग्रहारी द्वारा नर्सरी प्रबंधन पर जानकारी प्रदान की गई। द्वितीय दिवस कार्यशाला में श्रीमति श्यामलता पाल द्वारा खाद्य प्रसंस्करण, श्रीमति रूकमणी मरावी द्वारा कृषको को जानकारी प्रदान की गई।
वैज्ञानिक डॉ संजीव वर्मा द्वारा कृषको को प्रसंस्करण, विपणन, बाजार व्यवस्था पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। उप संचालक उद्यान श्रीमति रीता उइके द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई एवं प्रशिक्षण में उपस्थिति कृषकों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन श्री के0के0 रघुवंशी एवं अभार प्रदर्शन सुश्री प्रीति मेरावी द्वारा किया गया। दो दिवसीय कार्यशाला में श्री एस0के0गौर, श्री एम०आर०ठाकरे, श्री आर०के०साघ, श्री हिरेश पटैल एवं उद्यानिकी विभाग के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थिति रहें।