सीहोर विधानसभा के अनेक ग्रामों में डॉ. अकरम ने किया सघन जनसंपर्क

0
2

ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के नाम पर किया गया छलावा-डॉ.अकरम खान
सीहोर विधानसभा में चल रही परिवर्तन की लहर
सीहोर। सीहोर विधानसभा चुनाव की सर गर्मियां तेज हो गई है सीहोर विधानसभा से निर्दलीय दावेदार डॉ.अकरम खान द्वारा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में सघन जनसंपर्क कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जा रहा है। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर डॉ अकरम खान ने कहा कि सीहोर विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर सिर्फ छलावा किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार नहीं होने से युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। किसान परेशान है, महंगी बिजली, महंगा पेट्रोल-डीजल, बढ़ते हुए खाद बीज के दाम, किसानों के साथ हो रही है कृषि उपज मंडी में जमकर लूटमार चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ अपने चाहते समर्थकों के काम किए हैं। उन्होंने सीहोर ग्रामीण क्षेत्र के साथ न्याय नहीं किया। डॉ अकरम ने ग्रामीण जनों को भरोसा दिलाते हुए कहा मैं भी किसान का बेटा हूं यदि क्षेत्र में आपने परिवर्तन के लिए मुझे अपना आशीर्वाद देकर विधानसभा में चुनकर भेजा तो क्षेत्र में विकास के साथ हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएगी। किसानों एवं युवा बेरोजगारों की समस्याओं को हल किया जाएगा। विधानसभा दौरे के अन्तर्गत ग्राम मुहाली, बड़ी मुंगावली, कचनारयिा, शेखपुरा, सेमरादांगी, चाँदबढ़, रायपुरा सहित कई ग्रामों  में डॉ अकरम खान का भव्य स्वागत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here