दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
सीहोर। सीवन नदी घाट पर बच्चों ने सौ अधिक मिटटी की श्रीगणेश प्रतिमाएं बनाकर प्रदुषित होते पर्यावरण और नदियों को बचाने का संदेश दिया। बच्चों के द्वारा कार्यक्रम के दौरान विधिवत भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना भी की गई। कार्यकम में सेलफी पाईट भी आकर्षण का केंद्र बना रहा है। मिटटी के श्रीगणेश दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वहिन्दु परिषद बजरंगदल के प्रांत मंत्री सुनील कुमार शर्मा और विहिप जिलाध्यक्ष जगदीश कुशवाह के द्वारा किया गया। माटी के गणेश कार्यंक्रम का अयोजन सागर पब्लिक स्कूल रातीबड़ के द्वारा किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री रश्मी सेठ और प्रबंधक अनुज रावत ने बच्चों को मार्ग दर्शन दिया। स्कूल के 25 शिक्षक के नेतृत्व में बच्चों द्वारा100 गणेश प्रतिमाएँ मिट्टी से बनाकर तैयार की गई। माटी के गणेश कार्यक्रम रविवार को भी रखा गया है। सर्वश्रेष्ट प्रतिमा बनाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया जाएगा।