मंडी में जामफल खाली कर जा रहे महाराष्ट्र के व्यापारी को आलीराजपुर के दो बदमाशों ने लूटा

0
4
मंत्रिमण्डल के फेरबदल की अटकलें? जनता पूंछ रही सबाल की आपकी लाड़लियों का सुहाग छीनने के बदले सोने की चैन भेंट लेने बाले मंत्री होगें शिवराज जी?
मंत्रिमण्डल के फेरबदल की अटकलें? जनता पूंछ रही सबाल की आपकी लाड़लियों का सुहाग छीनने के बदले सोने की चैन भेंट लेने बाले मंत्री होगें शिवराज जी?

आलीराजपुर (आरएनएस)। आलीराजपुर के दो बदमाशों ने माल बेचकर जा रहे महाराष्ट्र के आरोपी को लूट लिया। बुलेट से आए बदमाश व्यापारी को लूटकर फरार हो रहे थे, तभी दाहोद पुलिस ने उन्हें धरदबोचा।
इस बुलेट से आए थे बदमाश।
मामला दाहोद के गरवाड़ा का है। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के अहमद नगर का व्यापारी सूर्यभान मराठा पिअअप एमएच 17 सीवी 0658 शिर्डी से जामफल लेकर दाहोद मंडी में खाली करने के लिए आया था। वह सोमवार सुबह सवा 5 बजे दाहोद पहुंची और सवा 8 बजे जामफल खाली कर लौट रहा था। तभी गरवाड़ा के समीप दो बदमाश सुरेश पिता डूंगरसिंह चौहान और सलमान सरकुकड़ी मकरानी दोनों निवासी आलीराजपुर बुलेट एमपी 69 एमई 8893 पर आए और पिकअप के आगे आड़े दी। इसके बाद व्यापारी से 5 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। इस दौरान पेट्रोलिंग कर रही पुलिस का वाहन आया, व्यापारी ने उसे लूट की जानकारी दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here