संता का कारज आप खलोया हर कम्म करावण आया राम
जबलपुर /श्री गुरुग्रंथसाहिब जी द्वारा एकेश्वरवाद का मार्ग प्रशस्त किया गया । इसमें दर्ज दशम सिख गुरु साहिबानों के साथ ही अनेक हिंदू भक्तों मुस्लिम पीरों फकीरों की ईश्वरीय गुरुवाणी, समग्र विश्व में सर्वधर्म सौहार्द मानवता प्रेम और ईश्वर की भक्ति का इलाही संदेश दे रही है । इसमें भारतीय आध्यात्म का गूढ़ ज्ञान समाहित है । तदाशय के सारगर्भित और प्रेरक उद्गार मशहूर रागी जत्था भाई जसपाल सिंह एवं साजिंदे साथियों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर व्यक्त किये। वे श्रीगुरुग्रंथसाहिब जी की पवित्र गुरुवाणी –संता का कारज आप खलोया हर कम्म करावण आया राम– का रसभीना शबद गायन कर साध संगत को निहाल कर रहे थे । सिख नारी मंच एवं
हजूरी रागी जत्था भाई हरनीत सिंह ने, अमृतवाणी हर हर तेरी सुन-सुन होवे परम गत मेरी, शबद पेश किया।
सिख नारी मंच के कुशल और सफल संयोजन में नगर के सिख समाज द्वारा आज गुरुद्वारा माइयां, इकबाल भवन में साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पवित्र प्रकाश उत्सव पूर्ण आस्था उमंग श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया । 1604 में श्री हरि मंदिर साहिब स्वर्ण मंदिर पंजाब में पहली बार श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश किया गया था और महान दार्शनिक विद्वान बाबा बुड्ढा जी द्वारा प्रथम मुख्य ग्रंथि के रूप में गुरबाणी का पाठ साध संगत को श्रवण करवाया गया था ।
श्रद्धालुओं द्वारा आजअपने घरों में तैयार किया गया भोजन, यहां गुरु के लंगर के रूप में पंगत में वितरित किया गया । अपरान्ह2:00 बजे विश्व शांति एवं सर्वत्र के भले की विशेष अरदास प्रार्थना के उपरांत श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के मुखवॉक आदेश के उपरांत कडाह प्रसाद के वितरण के साथ ही आयोजन का सोल्लास समापन हुआ । बताया गया की नगर का सिख नारी मंच विगत 30 वर्षों से पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित है । उन्होंने विभिन्न अस्पतालों में कूलर पंखे दवाइयां छात्रों को फीस पुस्तकें स्टेशनरी एवं मरीजों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा एवं जरूरतमंदों और निशक्तजनोंको सिलाई बुनाई कढ़ाई प्रशिक्षण सहितआवश्यक सहयोग प्रदान कर विविध प्रकार से मदद एवं सहयोग की परंपरा लगातार जारी रखी है ।