रेलवे और गंदगी की छिड़ी जंग,स्वच्छता शपथ के साथ स्वच्छता पखवाड़ा शुरू

0
3

स्वच्छता जागरूकता रैली करके दिया स्वच्छता संदेश

जबलपुर । “स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत” मिशन के अन्तर्गत पूरे भारतीय रेलवे में दिनाँक 16.09.2022 से 02.10.2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाता है। इसी कड़ी में चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की शुरुआत शनिवार से पश्चिम मध्य रेलवे में हो गई है। पमरे महाप्रबंधक श्री सुधीर कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं तीनों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधकों के निर्देशन में आज दिनांक 16.09.2023 को स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का आगाज हो गया है।
स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के पहले दिन तीनों मण्डलों में स्वच्छ जागरूकता दिवस मनाया गया। नामित अधिकारियों के नेतृत्व में कर्मचारियों द्वारा पमरे के सभी स्टेशनों पर यात्रियों के साथ-साथ रेल कर्मियों को स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों को साफ सुथरा रखने, सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का उपयोग पूर्णतः बन्द करने, स्वच्छता के प्रति अच्छी आदत डालने के लिए जागरूक किया गया। इस दिन रेल कर्मियों द्वारा स्वच्छता जागरूकता प्रभात फेरी एवं साफ सफाई के लिए श्रमदान किया गया।
इसके अतिरिक्त स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्वच्छता जागरूकता अभियान सम्बन्धी बैनर/पोस्टर मण्डल के प्रमुख स्टेशनों पर जगह-जगह लगाये जा रहे हैं । साथ ही स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली द्वारा भी स्वच्छता जागरूकता संबंधी संदेशों का प्रसारण करके स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
कल दूसरे दिन दिनांक 17.09.2023 रविवार को स्वच्छ संवाद दिवस पर कर्मचारियों द्वारा यात्रियों, रेलवे कालोनी वासियों से संवाद कर स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए उन्हें अपने आस-पास की साफ सफाई बनाये रखने, कूड़ा-कचरा कूड़ेदान में ही डालने हेतु जागरूक किया जाएगा। सिंगल यूज़ प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए प्लास्टिक की वस्तुओं का उपयोग बन्द करने का अनुरोध किया जाएगा। पमरे के स्टेशनों, रेलवे कालोनियों, रनिंग रूमों, अस्पतालों एवं अन्य स्थानों पर नामित अधिकारियों के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर साफ सफाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here