
शाजापुर (आरएनएस)। अकोदिया क्षेत्र का सट्टा किंग सफेद खादी आड़ में चल रहा अपना सट्टे का अवैध कारोबार थाना प्रभारी अरविंद तोमर कर रहे हैं देख कर नजरअंदाज इस सटोरिया के कारनामे कितने गांव में अपना नेटवर्क फैला रखा है मगर पुलिस प्रशासन सब कुछ देख कर नजर अंदाज़ वाला खेल खेल रही जिससे कारण इस सटोरिए ने शहर वा कई ग्रामीण क्षेत्रों में अपना मकड़ जाल फैला कर गांव की भोली भाली जानता की खून पसीने की कमाई को चट करने के लीये अकोदिया कै हर एक चोराहे पर वा ग्रामीण क्षेत्रों कै गली मोहल्ले में अपने गुर्गे बैठा कर 1 रूपये कै 140 वा 1 एक रूपये 250 का लालच देकर भोली भाली जनता की मेहनत की कमाई को चट कर रहा है जिसमे थाना प्रभारी अरविंद तोमर से लेकर थाने कै कई पुलिस कर्मियों की शह पर ये सटोरिया अपना जाल बिछाया जा रहा जिसके चलते नव युवा भी इस गोरख धंधे में लिप्त होते जा रहें हैं इन्हीं सटोरियों की वज़ह से हर चौराहे पर ये आस्माजिक तत्व मोबाईल कै माध्यम से सट्टा लिखते देखे जा सकतें
यहां है नेताजी का सट्टे का अड्डा
अकोदिया बस स्टैंड जाट पुरा, माता मंदिर के पीछे, झीन कालोनी, हनुमान मंदिर रोड़, कन्या शाला स्कूल कै पास, राठी कालोनी, बोलाई रोड़, रानी बडौद, हडलाय, जोड़,खाटसुर, निवालिया,सुंदरसी, इतनी जगह अवेध कार्यों की सूचना थाना प्रभारी को ना होना या देखकर आंख में मिचौली का खेल खेलना कई सवाल खड़े करता है
ये सारा का सारा खेल एक सफेद पोस नेता का हे आगमी अंक में उस नेता का चेहरा भी उजागर करेंगे ताकि जनता को इसकी नेता गिरी की आड़ में जो सट्टे का खेल चल रहा वो भी मालूम पड़ सके