पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने कहा नरकीय जीवन भोग रहे इछावर क्षेत्र के ग्रामीण

0
2

सीहोर। जिम्मेदारों की उदासीनता से इछावर क्षेत्र के ग्रामीण नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। गांवों में व्याप्त गंदगी व कीचड़ से जहां संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका जताई जा रही है। वहीं कीचडय़ुक्त सडक़ से विद्यालय आने-जाने में छात्र छात्राओं को खासी दिक्कतें उठानी पड़ती है। ग्रामीणों ने सफाई व्यवस्था ठीक कराने के साथ सडक़ों की मरम्मत कराने आदि की पीड़ा बताई है। बारिश के कारण कई गांवों की सडक़ें दलदल में तब्दील हो गई है। यह कहना है परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाल रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल का। शनिवार को परिवर्तन संकल्प यात्रा इछावर क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों में पहुंची थी।
इस मौके पर पूर्व विधायक श्री पटेल ने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान से सुना। इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि जगह जगह गंदगी का अंबार लगा है। नालियां जाम होने से सडक़ों के ऊपर से नालियों का पानी भर जाता है। आवास, पेंशन आदि के लिए सुपात्रों को चक्कर लगाने पड़ रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में कमीशन और करप्शन के कारण विकास कार्य पर गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शनिवार की सुबह पूर्व विधायक श्री पटेल ने अपनी यात्रा की शुरूआत पचामा से की। इसके पश्चात सुबह दस बजे थूनाकला में चौपाल की। इसके अलावा नौनीखेड़ी गौसाई, खामलिया, रायपुर नयाखेड़ा, तज, चौड़ी, डोडी, रातीखेड़ा, दुपडिया भील, जमनी, पड़ली, लसुडिया परिहार और बिजलौन आदि पहुंचे। इस मौके पर कांग्रेसजनों के साथ पूर्व विधायक श्री पटेल का स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान बिलकिसगंज ब्लॉक अध्यक्ष मनोज पटेल, अनुसूचित जनजाति के ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जाटव, आशीष गहलोत, मंडलम अध्यक्ष ईश्वर ठाकुर, रविंद्र परिहार सेक्टर अध्यक्ष अनिल सेन गोविंद राणा, डॉ सुदेश घनौरिया, रमेश जाटव, आशीष परमार, जितेन परमार, नरेश गिरी, रामबाबू, संदीप ठाकुर, प्रेम नारायण विश्वकर्मा, शैलेंद्र त्यागी आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here