सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी कुशवाहा समाज के तत्वाधान में भव्य रूप से चल समारोह निकाला गया। इस अवसर पर शहर के मेन रोड स्थित सेवादल कार्यालय पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय सहित अन्य क्षेत्रवासियों ने शोभा यात्रा के अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया और चल समारोह में शामिल समाजजनों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शनिवार को लव-कुश जयंती पर भव्य रूप से आयोजन किया गया था। स्वागत करने वालों में कांग्रेस नेता घनश्याम यादव, रमेश राठौर, राजेन्द्र नागर, पवन अरोरा और प्यारे मोहन आदि शामिल थे।