स्मृति ईरानी के नगर आगमन के विरोध में कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने कराया मुण्डन

0
2

महंगाई के बोझ तले दबे किसान व आमजन से भाजपा किस मूह से मांग रही है जनआशीर्वाद-पंकज शर्मा
सीहोर। भाजपा द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा के तहत् केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व नरेन्द्र सिंह तोमर सहित भाजपा नेताओं के शनिवार को सीहोर नगर आगमन पर कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव पंकज शर्मा ने मुण्डन कराकर विरोध प्रकट करते हुए कहा कि एक तरफ तो प्रदेश एवं जिले की जनता महंगाई के  बोझ तले दबी हुई है, वहीं किसान अपनी बर्वाद फसलों को हाथों में लेकर प्रशासनिक विभागों के समाने गुहार लगाने को विवश है। दूसरी ओर प्रशासनिक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर दर-दर की ठोकर खाते हुए धरना आन्दोलन को मजबूर है। परन्तु भाजपा सरकार ने तो हद ही पार कर दी और इनके राज में देश व प्रदेश के पेंशनर्स भी आज मजबूरीवश अपने हक की लड़ाई लडऩे के लिये विवश है, परन्तु भाजपा सरकार का इस ओर कोई ध्यान नही है और अब चुनाव नजदीक आते ही भाजपा में हड़बड़ी मची हुई है और आनन फानन में कुछ तो भी निर्णय लेकर जनता के मेहनत के पैसे बर्वाद किये जा रहे हैं और यह समझ से परे है कि महंगाई व भ्रष्टाचार के बोझ तले दबी जनता से भाजपा किस मुंह से जन आशीर्वाद ले रही है। पंकज शर्मा ने स्मृति ईरानी को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब केन्द्र में यूपीए की सरकार थी, तब यह स्वयं बात-बात में प्रधानमंत्री जी को चुडिय़ाँ भेट करने का दिखावा करती थी तथा रसोई गैस जो कि मात्र 450 रूपये में मिलती थी, उसके विरोध में भी रोड पर बैठ जाती थी और आज जब उन्हीं की भाजपा सरकार में महंगाई आसमान छू रही है, तो भाजपा पुरी तरह से मौन है, मैं जन आशीर्वाद यात्रा का पुरी तरह से विरोध करते अपना मुण्डन करवाते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि भाजपा सरकार को सद्बुद्धी प्रदान करें। इसके साथ ही श्री शर्मा ने मुण्डन कराते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने एवं सीहोर जिले की चारों सीटों से कांग्रेस पार्टी का विधायक बनाने का संकल्प लेते हुए इस कार्य में पुरी मेहनत व लगन से प्रतिबद्धता के साथ जुट जाने का दृढ़ संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here