शारदा विद्या मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों ने लिया यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग

0
1

सीहोर। सेंट्रल एकेडमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग, भोपाल भारत सरकार का एक सुस्थापित और प्रतिष्ठित संस्थान है जो पुलिस, अभियोजन और जेल अधिकारियों से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में विविध पेशेवरों को प्रशिक्षण प्रदान करने में लगा हुआ है। सेंट्रल एकेडमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग भोपाल को क्षमता निर्माण के तहत सीएपीटी, भोपाल युवा छात्रों में नागरिक भावना विकसित करने के लिए स्टूडेंट आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन 14 सितम्बर को किया गया और शारदा विद्या मंदिर स्कूल ने अपनी भागीदारी दी ताकि स्कूली बच्चों को देश भक्ति, अच्छी नागरिकता और प्राकृतिक आपदाओं के प्रति जागरूकता, यातायात अनुशासन, साइबर अपराध, नशीली दवाओं का दुरुपयोग का बोध हो इस श्रृंखला में शारदा विद्या मंदिर स्कूल छात्रों ने सडक़ पर सुरक्षा कौशल नामक एक ऑन लाइन छात्र आउटरीच कार्यक्रम में भाग लिया था। जिसमें शारदा विद्या मंदिर के   बच्चों ने दिनांक 14 सितंबर 2023 को प्रात: 11 से 1 बजे तक भाग लिया। सडक़ सुरक्षा को विकसित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है स्कूली बच्चों के बीच अच्छे लोगों के मुद्दे और कर्तव्य सडक़ सुरक्षा विशेषज्ञ जिसमें 150 से अधिक पीएल, निगमों, सरकारी क्षेत्र में 16 साल के विविध अनुभव के साथ पेशेवर प्रशिक्षण भी बेस्ट शामिल थे। इस स्टूडेंट आउट रीच कार्यक्रम के यह कार्यक्रम कक्षा आठवीं से बारहवीं कक्षा के सभी छात्रों के लिए खुला था और देश भर के सभी सीबीएसई संबद्ध इसी निर्देश के तहत शारदा विद्या मंदिर स्कूल सीहोर में छात्र व छात्राओं को सुरक्षा और यातायात के नियम बताए गये और बच्चो ने कई तरह के चार्ट्स और चित्र के माध्यम से ट्रैफिक व्यवस्था को समझाया। कक्षाओं में कार्यक्रम की लाइवस्ट्रीमिंग की गई जिसे वेबसाईट और यूट्यूब लाईव के माध्यम से  भी दिखाया गया। कार्यक्रम में शामिल भी हुए भागीदारी के लिए ऑनलाइन प्लेट फॉर्म सिस्कोसीसी वेब एक्स है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर भी किया गया था। स्कूल की प्राचार्य श्री मति भारती शर्मा ने बताया कि एनसीसी कैडेट ने भी इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दी और स्कूली बचो को छात्र आउटरीच कार्यक्रमसडक़ पर सुरक्षा कौशलयातायात अनुशासन की भावना विकसित करने के लिएए शारदा विद्या मंदिर के एनसीसी कैडेटों ने यातायात नियमों का संकेत तैयार किया और अपने जूनियरों को समझाया। प्राचार्य श्री मति भारती शर्मा ने आगे भी बचो केलिए इस तरह के कार्यकर्म में अपनी भागीदारी और स्कूली बचो के भविष्य के लिए कार्य करते रहने के लिए कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here