नर्मदापुरम। यातायात नियमों के उल्लघंन करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही है। गुरूवार को थाना प्रभारी सतीश कुमार मांझी के नेतृत्व में शहर मे चले चेकिंग अभियान के दौरान 2 सवारी आटो, 2 कार, 8 मोटरसाइकिल मिलाकर कुल 12 वाहनों की चेकिंग की गई। जिनमें कमियां पाई जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई कर 4 हजार 400 रू का समन शुल्क वसूल किया गया। जांच अभियान में उप निरीक्षक धुर्वे, आरक्षक राजकुमार गिरीश, सैनिक दिलीप की भूमिका रही।