पर्यावरण एवं प्रदूषण की रक्षा के लिए भविष्य विशेष विधालय में माटी के गणेश में किया रंग रोगन

0
2

नर्मदापुरम। मानव अधिकार आयोग सहकार ट्रस्ट के सदस्यों ने भविष्य विशेष विधालय में जाकर मानसिक निशक्त बच्चों के साथ मिलकर माटी के गणेश जी बनवाये एवं रंग रोगन भी करवाया। भविष्य विशेष विधालय के बच्चे लगातार कई वर्षों से ईको फ्रेन्डली गणेश प्रतिमा बनाकर स्टॉल लगाते है ओर सहयोग राशि से विक्रय करते हैं। कार्यक्रम में भारतीय मानवाधिकार आयोग सहकार ट्रस्ट की जिला अध्यक्ष नीरजा फौजदार, जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश परमार, नगर सचिव रामगोपाल चौबे, नगर उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, आशा बाजपेयी, शैल शर्मा जॉन आजाद, भविष्य विशेष विधालय की संचालिका अफरोज खान, योगेश शर्मा, प्रवीन शुक्ला एंव अन्य स्टॉफ उपस्थित थे साथ में बच्चों ने मिलकर गणेश प्रतिमा बनवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here