दुल्हन को लेकर जा रही कार की ट्रक से हुई भीषण टक्कर, आठ लोगों की मौत

0
2

इस्लामाबाद ( आरएनएस) । पाकिस्तान के सादिकाबाद में भीषण सडक़ हादसा हुआ है। शनिवार को एक कार और ट्रक की जोरदार टक्कर में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, 2 अन्य घायल हुए है। यह दुर्घटना तब हुई जब सादिकाबाद में मोटरवे एम-5 हाइवे पर एक कार तेज रफ्तार से आ रही थी, उसी दौरान इसकी ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।
जानकारी के मुताबिक, कार और ट्रक की टक्कर गुड्डु इंटरचेंज के पास हुई। दुर्घटना में जान गंवाने वाले आठ लोगों में एक दुल्हन, महिला और बच्चे शामिल हैं। दुर्घटना के तुरंत बाद, पीडि़तों को शेख जैद अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।इससे पहले, एक अन्य सडक़ दुर्घटना में टोबा टेक सिंह में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हुए थे। रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना टोबा टेक सिंह के कमालिया रोड पर हुई, जहां एक वैन की ट्रैक्टर-ट्रॉली से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला मुख्यालय (डीएचक्यू) अस्पताल पहुंचाया। वहीं, शवों को ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र रजाना ले जाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here