जबलपुर. जबलपुर रेल मंडल की रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति (डीआरयूसीसी) की 149 वी बैठक आज शुक्रवार को मंडल कार्यालय में आयोजित की गयी. इस बैठक में मंडल के 14 सदस्यों ने उपस्थित होकर अपने अपने क्षेत्रो के रेल यात्रियों से सम्बंधित सुझाव प्रस्तुत किये इस दौरान सदस्यों ने अमृत भारत स्टेशन योजना के लिए स्टेशनों पर किये जा रहे पुनर्विकास के कार्यो तथा पार्किंग जैसे दुरूह कार्य में हुए सुधार के लिए रेल प्रशासन की प्रशंसा की.
बैठक के प्रारंभ में समिति के अध्यक्ष मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील ने समिति के सदस्यो का पुष्प गुच्छ देकर मंडल की तरफ से स्वागत किया. बैठक को संबोधित करते हुए श्री शील ने सदस्यों से प्राप्त होने वाले सुझावों को मंडल में यात्री सुविधाओ के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि इन सुझावों से मंडल बहु आयामी विकास अवं उच्च स्तरीय मानक प्राप्त करेगा.
बैठक में समिति के सचिव सीनियर डी सी एम श्री विश्वरंजन ने पॉवर पॉइंट के द्वारा मंडल में यात्री सुविधाओ की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की. इस अवसर पर बैठक में समिति के जबलपुर के सदस्य श्री बलराम जिग्यासी ने मैहर स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने पर धन्यवाद देते हुए मैहर स्टेशन पर रायपुर से लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस के ठहराव का सुझाव दिया. समिति के सदस्य श्री अरुण सिंह पवार ने वन्दे भारत ट्रेन को इंदौर तक बढ़ाने, नरसिंहपुर से कटनी तक लोकल ट्रेन चलाने, नरसिंहपुर के सदस्य श्री सुदर्शन वैध ने जबलपुर से पूना के लिए नियमित ट्रेन चलाने श्री अमित दुबे ने नरसिंहपुर को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने,श्री नन्द राम पाठक ने बोहानी में फुट ओवर ब्रिज बनाने, श्री कमल नयन काबरा ने पिपरिया के रिटायरिंग रूम को वातानुकूलित करने, जबलपुर –यशवंतपुर एक्सप्रेस को मैसूर तक बढ़ाने,जबलपुर के श्री निखिल अरुण देशकर ने वन्दे भारत ट्रेन का किराया कम करने, जबलपुर से रायपुर व्हाया गोंदिया ट्रेन एवं प्रयागराज के लिए भी वंदे भारत ट्रेन चलने की बात रखी. सीधी के श्री सुधीर शुक्ला ने स्लीपर कोच के बाथरूम में हैंड वाश रखने, रीवा के श्री शंकर साहनी ने रीवा से इंदौर ट्रेन के फेरे बढ़ाने,कटनी के श्री आशीष गुप्ता ने निवार स्टेशन में रीवा इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव देने,दमोह की श्रीमती मनोरमा रतले ने दमोह में जी आर पी थाना खोलने, प्लेटफार्म में जमा होने वाली भीड़ को रोकने का सुझाव दिया.कटनी के श्री हरिशंकर ने मुडवारा स्टेशन के यात्री प्रतीक्षालय को वातानुकूलित करने, यात्री सुरक्षा हेतु पुलिस बल बढ़ाने का कटनी के ही श्री मारुफ़ अहमद हनफी ने रेलवे स्टेशन मार्ग के डामलीकरण करने तथा मार्ग में विद्युतीकरण करने का एवं मदन महल के श्री राघवेन्द्र सिंह पटेल ने करोना काल से बंद इटारसी –सतना शटल ट्रेन को पुनः प्रारंभ करने, एक्सप्रेस गाडियों में सामान्य श्रेणी के डिब्बे बढ़ाने का सुझाव दिया.
इस अवसर पर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार एवं श्री प्रदीप कुमार सहित शाखा अधिकारी सर्व श्री विश्व रंजन, डॉ.मधुर वर्मा,संजय मनोरिया,विराट गुप्ता, मनीष पटेल,यशवंत कुमार, सुबोध विश्वकर्मा, डॉ निर्मला गुप्ता, नितेश सोने, पी.के. श्रीवास्तव, श्री पंकज दुबे, अखिलेश नायक, गुन्नार सिंह तथा जीआरपी के अति. एस.आर.पी.श्री इसरार मंसूरी,आकांक्षा, एस पी सिंह भी उपस्थित थे.बैठक का संचालन मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री नितेश सोने ने किया.
*पार्किंग कर्मियों की सराहना*
बैठक के दौरान समिति के सदस्यों श्री देशकर, श्री पवार आदि ने जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म क्र.06 पर संचालित पार्किंग लायसेंसी के कर्मचारियों का यात्रियों से सौजन्यतापूर्ण व्यवहार एवं 100 रूपये का नोट देने पर 98 रूपये खुल्ले वापस करने जैसे ईमानदारीपूर्वक कार्य की सराहना करते हुए इसके लिए मंडल प्रशासन की प्रशंसा की. सदस्यों ने पार्किंग में बूम बेरियर लगाना से यात्रियों को मिल रही ड्राप एंड गो सुविधा के लिए भी धन्यवाद दिया।