*जबलपुर.* ठक्कर ग्राम वार्ड निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रईस अंसारी अपने बेटे एडवोकेट उबेज़ अहमद अंसारी के साथ मुकद्दस मक्का और मदीना शरीफ़ की ज़ियारत करेंगे. रईस अंसारी व उबेज़ रविवार 17 सितंबर को जबलपुर के डुमना विमानतल से मुंबई के लिए रवाना होंगे, जहाँ से वह उमराह के लिए
सऊदी अरब की उड़ान भरेंगे.
17 सितंबर को दोस्तों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं
के काफिले के साथ डुमना एयरपोर्ट जायेंगे. इस बीच विभिन्न धार्मिक, सामाजिक व अन्य संगठनो द्वारा रईस अंसारी का उमराह रवानगी से पहले स्वागत किया जा रहा है.