पमरे ने टिकिट चेकिंग से अगस्त माह में 01 लाख 35 हजार मामलें पकडे

0
2

*08 करोड़ 45 लाख का राजस्व अर्जित किया*

जबलपुर । पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री सुधीर कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन और प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री ओम प्रकाश के निर्देशन में टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा यात्री गाड़ियों एवं स्टेशनों पर समय-समय पर चलाए गए टिकट जांच अभियानों में जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मण्डलों पर अगस्त 2023 में कुल 01 लाख 35 हजार मामले पकड़े, और अतिरिक्त किराया एवं जुर्माना सहित कुल 08 करोड़ 45 लाख रूपए का राजस्व अर्जित किया है।

*अगस्त माह में मुख्यालय एवं मंडलों स्तर पर परफॉरमेंस इस प्रकार है:-*

*मुख्यालय सीसीएम स्कॉड* द्वारा मुख्यालय के टिकट निरीक्षकों ने टिकिट जाँच अभियान से बिना टिकिट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 2 हजार से अधिक प्रकरण से रेलवे ने 16 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया है।

*जबलपुर मण्डल* के टिकट निरीक्षकों ने टिकिट जाँच अभियान से बिना टिकिट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध लगभग 51 हजार प्रकरण से रेलवे ने 3 करोड़ 45 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है।

*भोपाल मण्डल* द्वारा मंडल के टिकट निरीक्षकों ने टिकिट जाँच अभियान से बिना टिकिट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 51 हजार प्रकरण से रेलवे ने 3 करोड़ 07 लाख रुपये का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया है।

*कोटा मण्डल* द्वारा मंडल के टिकट निरीक्षकों ने टिकिट जाँच अभियान से बिना टिकिट/अनबुक्ड लगेज/अनियमित टिकिट लेकर यात्रा करने वालों के विरुद्ध 31 हजार से अधिक प्रकरण से रेलवे ने 01 करोड़ 77 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है।

रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि बिना टिकट यात्रा ना करें। उचित टिकट लेकर ही यात्रा करेंl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here