वार्ड 11 में तीस सालों से नालियों का निर्माण नहीं हुआ, गंदगी से परेशान क्षेत्रवासियों को मिली सौगात

0
2

वार्डों में नालियों का निर्माण लेबल लेकर किया जाए-नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर

सीहोर। वार्डों में नालियों का निर्माण लेबल लेकर किया जाए, ताकि पानी निकासी सही तरीके से हो सके। अभी वार्डों में सडक़ों पर गंदगी बहती है, इसके नियमित रूप से काम होना चाहिए। उक्त विचार शहर के वार्ड क्रमांक 11 में शुक्रवार को 15 लाख की लागत से होने वाले निर्माण कार्य का भूमि पूजन करवाने पहुंचे नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहे।

शुक्रवार को रिमझिम बारिश के मध्य विधायक सुदेश राय के मुख्य आतिथ्य में हुए भूमि पूजन के दौरान नपाध्यक्ष श्री राठौर, वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद लोकेन्द्र वर्मा सहित अन्य पार्षदों और क्षेत्रवासियों ने 15 लाख की लागत से बनाई जाने वाली दो नालियों के निर्माण का भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर पार्षद श्री वर्मा ने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र का विकास कार्य थम गया था, वार्ड में बारिश के जलभराव की समस्या जहां-तहां बनी रहती थी, लेकिन जबसे नपाध्यक्ष श्री राठौर ने परिषद की जिम्मेदारी संभाली है, तबसे अब तक सभी वार्डों की बुनियादी समस्याओं से क्षेत्रवासियों को निजात मिली है। उन्होंने बताया कि वार्ड में करीब 15 लाख की लागत से दो नालियों का निर्माण होना है। वहीं नपाध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि शहर के विकास को लेकर ही हमारी प्राथमिकता है। बिना भेदभाव और सभी पार्षदों को साथ लेकर काम किया जा रहा है। पार्षदों और आमजनों की ओर से बताई गई समस्याएं लगातार हल करवाने का प्रयास किए जा रहे हैं। वार्डों में कई निर्माण कार्य की डीपीआर तैयार हो चुकी हैं, तो कई में निर्माण कार्य भी पूर्ण हो चुके हैं। आमजनमानस का सहयोग चाहिए कि वह समय से कर जमा करें और कचरा गाड़ी में ही कचरा डालें। शहर को साफ सुंदर बनाने में सबकी भागीदारी होना चाहिए। इस मौके पर गोकुल प्रसाद सेन, सतीश राठौर, योगेन्द्र बघेल, पूरन लाल योगी, सुनील योगी, राहुल सेन, नितेश यादव, सन्नी यादव, मुकेश ठाकुर, सुरेन्द्र सोनी, संयम सेन, अनुज राठौर, आदर्श यादव, कैलाश प्रजापति, शुभम जोशी, राजेश साहु, राहुल विश्वकर्मा, मनोहर यादव, कन्हैया प्रजापति, आकाश राठौर, बृज मोहन सेन, मांगीलाल राठौर और संदीप राठौर आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here