सीहोर। आईईएस पब्लिक स्कूल सीहोर में एसजीएफआई जिला स्तरीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आईईएस कैम्पस में किया गया जिसमे आईईएस पब्लिक स्कूल, सीहोर सहित अन्य जिले की टीम शामिल हुई और अपने जौहर दिखाये। प्रतियोगिता का शुभारंभ देवांश सिंह सीईओ, आईईएस यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया। उन्होने सभी टीम के छात्रो से परिचय प्राप्त कर मैच के लिए शुभकामनाए दी। प्रतियोगिता दोनों ही बॉय्ज़ एवं गर्ल्स वर्ग के लिए आयोजीय की गई जिनमे अंडर 19, अंडर 17 एवं अंडर 14 की प्रतियोगिता खेली गई।
आईईएस पब्लिक स्कूल सीहोर में आयोजित जिला स्तरीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट के लीग मुकाबलो के बाद विजेता टीम के बीच फ़ाइनल मुकाबले खेले गए जिनमे गर्ल्स वर्ग से अंडर 14 में कन्या शिक्षा परिसर की टीम ने आईईएस पब्लिक स्कूल की टीम को 10-4 से मात दी अंडर 17 से कन्या शिक्षा परिसर ने सेंट. ऐनीज़ स्कूल को 8-0 से मात दी। अंडर 14 बॉय्ज़ वर्ग से आईईएस पब्लिक स्कूल की टीम ने ऑक्स फोर्ड स्कूल को 10-4 से मात दी वही अंडर 17 में भी आईईएस पब्लिक स्कूल की टीम ने सेंट ऐनीज़ स्कूल को 10-6 से मात दी वही अंडर 19 से ऑक्स फ़ोर्ड स्कूल की टीम ने आईईएस पब्लिक स्कूल की टीम को 6-4 से मात दी। मनीषा काव्थेकर गु्रप डाइरेक्टर, आईईएस पब्लिक स्कूल, भोपाल एवं सीहोर ने विजेता टीम को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।