जबलपुर । कला, साहित्य, संस्कृति को समर्पित पाथेय संस्था के तत्वावधान में कवि संगठक श्री आलोक पाठक की काव्य कृति ‘आलोक अक्षत’ का विमोचन 16 सितंबर को दोपहर 2:30 बजे से शहीद स्मारक सभागार में आयोजित है। इस अवसर पर विविध क्षेत्रों के मनीषियों को सम्मानित भी किया जाएगा।पाथेय संस्था से राजेश पाठक प्रवीण, अभय जैन एवं विलोक पाठक ने उपस्थिति का आग्रह किया है।