बुरहानपुर से धारदार हथियार लाकर बेचने वाला सौदागर गिरफ्तार, तलवारें, चाकू बरामद

0
3

जबलपुर. एमपी के बुरहानपुर से धारदार हथियार लाकर जबलपुर में बेचने वाले हथियारों के सौदागर अमरसिंह को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सौदागर अमरसिंह के अलावा पुलिस ने एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है. दोनों के कब्जे से पुलिस ने 11 तलवारें, दस बटनदार चाकू, चार रामपुरी मछलीनुमा चाकू व कार बरामद की है. इस आशय की जानकारी एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने कंट्रोल रुम में आयोजित पत्रवार्ता में दी है.

एसपी श्री विद्यार्थी ने बताया कि बुरहानपुर निवासी अमर सिंह पिता फतेह सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम मातापुर गुरूद्वारे के पास तहसील खकनार जिला बुरहानपुर लम्बे समय से अवैध रुप से धारदार हथियार जबलपुर में लाकर बेच रहा है. यहां तक कि उसने क्रेशर बस्ती कबीर मठ थाना गढ़ा में भी घर ले लिया. अमरसिंह बुरहानपुर से धारदार हथियार कार में रखकर जबलपुर लाता और अपराधिक प्रवृति के लोगों को सप्लाई करता रहा. बीती रात भी वह हथियारों की खेप लेकर जबलपुर पहुंचा. जब वह गोरखपुर एमजीएम स्कूल के पास मांजा कार क्रमांक एमपी 16सी 5385 में हथियारों की खेप लेकर खड़ा ग्राहकों का इंतजार कर रहा था. इस दौरान गोरखपुर पुलिस पहुंच गई और घेराबंदी कर दबिश दे दी. पुलिस ने अमरसिंह को गिरफ्तार कर कार की तलाशी ली तो उसमें तलवारें, चाकू मिले. पूछताछ करने पर बताया कि राह चलते लोगों को बेचता है. पुलिस ने अमरसिंह की निशानदेही पर टेस्टिंग कालोनी में दबिश देकर एक नाबालिग को भी पकड़ा है, जिसके कब्जे से एक बटनदार चाकू मिला. पुलिस अब अमरसिंह से पूछताछ करने में जुटी है कि जबलपुर में उसने और किन किन लोगों को हथियारों की सप्लाई की है. आरोपी को पकडऩे में गोरखपुर टीआई प्रवीण कुमरे, एसआई चंद्रभानसिंह, प्रधान आरक्षक हरक बहादुर थापा, सत्यनारायण ठाकुर, प्रभात मार्को, प्रमोद मिश्रा, आरक्षक जावेद व रोहित की सराहनीय भूमिका रही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here