पुलिया से टकराई कार के परखच्चे उड़े, मासूम बेटी सहित दम्पति की मौत

0
1

जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित भेड़ाघाट रोड पर देर रात अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार सवार दम्पति व उनकी मासूम बच्ची के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई. दुघर्टना होते देख राह चलते लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पुलिस गई. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मवेशियों को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है.

पुलिस अधिकारियों के ग्राम सुंदरादेही निवासी ओमप्रकाश लोधी उम्र 30 वर्ष ठाकुर पेशे से किसान है. ओमप्रकाश कार से अपनी गर्भवती पत्नी सविता सिंह उम्र 28 वर्ष का इलाज कराने के लिए जबलपुर आए थे. उनके साथ चार साल की बेटी वेदिका भी थी. इलाज कराने के बाद ओमप्रकाश रात को ही अपने घर के लिए रवाना हो गए. जब वे भेड़ाघाट से सहजपुर की ओर बढ़ रहे थे, इस दौरान सड़क पर बैठे मवेशियों के झुंड को बचाने उन्होने कार को साइड करने की कोशिश की जिससे वे कार से अपना संतुलन खो बैठे और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुलिया से टकराकर पलट गई. हादसे में ओमप्रकाश, उनकी पत्नी सविता व बेटी वेदिका के शरीर पर गंभीर चोटें आई. राह चलते लोगों ने देखा तो रुक गए, जिन्होने कार के अंदर फंसे तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद किसान दम्पति व उनकी मासूम बेटी को मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर मिलते ही परिजनों सहित रिश्तेदार व गांव के लोग पहुंच गए. जिनका रो-रो कर बुरा हाल रहा. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here