सीहोर। शहर के चर्च मैदान में जिला फुटबाल एसोसिएशन की टीम में स्ट्राइकर की भूमिका निभाने वाली प्रतिभाशाली फुटबाल खिलाड़ी प्राजंलि का कर्नाटक में होने वाली नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश फुटबाल टीम के लिए चयन किया गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सर्वश्रेष्ठ जूनियर स्ट्राइकर प्राजंलि का मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन टीम में चयन विगत दोनों खंडवा में 60 खिलाडिय़ों के बीच 30 खिलाडिय़ों का चयन किया गया जिसका नेशनल गेम बड़वानी में 15 दिवसीय आयोजित किया गया जिसमें 30 खिलाड़ी शामिल थे जिसमें से प्राजंलि को मध्य प्रदेश टीम की मध्य प्रदेश टीम के कोच आशीष पिल्ले, कोच विपिन पवार, लारा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्राजंलि प्रतिदिन 4 घंटे अभ्यास करती हैं टीम में चयन होने पर मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के संरक्षक रमेश सक्सेना, अखिलेश राय, अमित रंजन देव, शैलेन्द्र पहलवान नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर शशांक सक्सेना, मोहन चौरसिया, अरविंद इलियाजर, मनोज दीक्षित मामा, अत्ताउल्लाह खान आनंद उपाध्याय शैलेंद्र चंदेल अरुणा पारे आदि ने बधाई दी।