सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में आगामी गणेश उत्सव, ढोल ग्यारस, अनंत चतुर्दशी, नवरात्रि एवं विजयदशमी पर्व को उत्साह एवं उमंग के साथ मनाए जाने के लिए शहर के छावनी स्थित माहेश्वरी भवन में 17 सितंबर को दोपहर 12 बजे समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में समिति के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र नागर ने बताया कि आगामी दिनों में गणेश उत्सव, दुर्गा उत्सव आस्था और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए नगर के समस्त धार्मिक सामाजिक संगठन, अखाड़े चलित एवं स्थाई झांकी निर्माण करता के साथ-साथ रावण दहन समितियां की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने सभी क्षेत्रवासी और अखाड़े, झांकी के निर्माण करने वाले सहित समितियों से रविवार को होने वाली बैठक में शामिल होने की अपील की है।