मुजफ्फरपुर में सीएम के कार्यक्रम से पहले बड़ा हादसा: बच्चों से भरी नाव बागमती नदी में डूबी, 18 अभी भी लापता

0
3

मुजफ्फरपुर  (आरएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम से पहले बड़ा नाव हादसा हुआ है। सूत्रों के अनुसार स्कूली बच्चों से भरी नाव बागमती नदी में डूब गई है। जब वक्त यह हादसा हुआ, उस समय नाव में 34 से अधिक स्कूली बच्चे सवार थे। घटना गायघाट थाना के बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास की है। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है। पुलिस और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल 18 बच्चे अभी भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के अधिकारी कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं। हादसे के बाद स्थानीय गोताखोर बच्चों को निकालने में लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here