झाबुआ : कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री तन्वी हुड्डा एवं सीईओ जिला पंचायत ओर नोडल आधिकारी स्वीप कार्यक्रम श्रीमती रेखा राठौर के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरबेट विकासखंड पेटलावद में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। यहां पर नवीन मतदाताओं एवं वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान किया गया है एवं मतदान के लिए शपथ दिलवाई गई। इसके अतिरिक्त यहां पर इलेक्ट्रॉनिक वोटर मशीन के द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री अनिल कुमार राठौर, बीआरसी श्रीमती रेखा गिरी, जिला समन्वक साक्षरता श्री जगदीश सिसोदिया आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।