शासकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दी वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी

0
2

शिवपुरी शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी द्वारा मतदान जागरूकता एवं स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी देकर फॉर्म नंबर 6 ऑनलाइन भरवा गए एवं  प्रोफेसर डॉ.एस.एस.खंडेलवाल द्वारा छात्राओं को ईवीएम मशीन से सम्बंधित सारी जानकारी दी एवं 18 वर्ष पूर्ण करने वाली छात्राओं को हैंड्स ऑन करके अच्छा लगा एवं मशीन से संबंधित प्रश्न भी छात्राओं द्वारा पूछे गए।
कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एन.के.जैन द्वारा कहा गया कि अपने माता-पिता एवं पड़ोसी सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित करें और स्वयं भी मतदान करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एन.के.जैन,  डॉ.एस.एस.खंडेलवाल, डॉ.ज्योत्स्ना सक्सैना, डॉ.अनीता कैमोर, डॉ.रानू सक्सेना, डॉ.तेग बहादुर, एसएस मौर्य समस्त स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रही। एनएसएस प्रभारी डॉ.रेनू राय द्वारा स्वीप कार्यक्रम एवं वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी दी गई। संपूर्ण कार्यक्रम डॉक्टर रेनू राय के निर्देशन में पूर्ण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here