वर्कशॉप के बहाने छात्रों को ले गए मस्जिद, करवाए गए धार्मिक रीति-रिवाज, विरोध के बाद प्रिंसिपल निलंबित

0
3

पणजी (आरएनएस)। गोवा के वास्को इलाके में केशव स्मृति हायर सेकेंडरी स्कूल, डाबोलिम के प्रिंसिपल शंकर गांवकर वर्कशॉप के बहाने कथित तौर पर छात्रों को मस्जिद में ले गए और वहां धार्मिक रीति-रिवाज भी करवाए। इस घटना का खुलासा होते ही भारी हंगामा होने लगा जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रों को स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन (एसआईओ) ने सामुदायिक कार्यक्रम के तहत शनिवार को मस्जिद दौरे के लिए आमंत्रित किया था। प्रिंसिपल छात्रों को पास की मस्जिद में ले गए। लेकिन यहां लड़कियों को पारंपरिक मुस्लिम हिजाब पहने देखा गया और लडक़ों को मस्जिद में प्रवेश करने से पहले खुद को साफ करने के इरादे से चेहरा, हाथ और पैर धोने की रस्म वुज़ू करते देखा गया। इस मामले के बाहर आते ही छात्रों के माता-पिता नाराज हो गए।
स्कूल में हुई इस घटना का काफी विरोध हुआ। विहिप नेताओं ने घटना की निंदा करते हुए प्रिंसिपल को तत्काल निलंबित करने की मांग की। केशव स्मृति स्कूल के अध्यक्ष पांडुरंग कोरगांवकर ने दावा किया कि स्कूल प्रबंधन को छात्रों द्वारा मस्जिद की यात्रा के दौरान अनुष्ठान करने की जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल शंकर गोयनकर को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही दौरे में शामिल शिक्षकों को भी मेमो जारी किया जाएगा। उनके मुताबिक, प्रिंसिपल अंतर-धार्मिक सांप्रदायिक सद्भाव के इरादे से छात्रों को मस्जिद में ले गए थे।
00

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here