सनातन धर्म समुद्र की तरह है-गोविंदा

0
7

भोपाल(आरएनएस)। सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन द्वारा की गई टिप्पणी के बाद से लगातार इस मुद्दे पर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेता गोविंदा ने भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सनातन के मुद्दे पर कहा कि, सनातन समुद्र की तरह है। समुद्र किसी पर रोक-टोक नहीं लगाता है। लेकिन वह अपनी विशालता का प्रभाव देता है।समुद्र ये नहीं कहता है कि, तुम रुको, तुम ठहरो, तुमसे नहीं मिलेंगे। समुद्र में मातृत्व भाव है। और उससे बढक़र कुछ भी नहीं है।फिल्म अभिनेता गुरुवार को भोपाल के नेहरू नगर चौराहे पर मटकी फोड़ महोत्सव का आयोजन किया गया थे। जिसमें फिल्म एक्टर गोविंदा शामिल हुए थे। महोत्सव का आयोजन विधायक पीसी शर्मा द्वारा करवाया गया थे।। गोविंदा ने कहा कि भोपाल आकर मुझे बहुत अच्छा लगा। पहले भी आया था, यहां के लोगों से दिल का नाता जुड़ गया है। मुझे और मेरी पत्नी को भोपाल के लोगों के खूब प्यार मिला। लोग बुलाते रहेंगे मैं आता रहूंगा।वन नेशन वन इलेक्शन पर गोविंदा ने कहा- सबकी राय सुनी जानी चाहिए। अगर…आप ही आप हैं तो फिर क्या आप हैं। सरकार पक्ष की अपनी अलग सोच होती है। वो कह सकते हैं हम हमारे अलावा किसी को नहीं देखना चाहते। मुझसे एक कलाकार के रूप में अगर आप पूछेंगे देश के बारे में तो मुझे तो हर किसी का पर्सनल टच चाहिए।

पूर्व जनसंपर्क एवं कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि, कांग्रेस की सरकार बनने पर अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा अवॉर्ड्स) मध्यप्रदेश में कराया जाएगा। इसके साथ ही कहा कि, आने वाले समय में गोविंदा की एक फिल्म मध्य प्रदेश में जरूर शूट होगी।गोविंदा ने फिल्मों में कमबैक के सवाल पर कहा- काम बहुत मिल रहा था। लेकिन मेरे नाम के हिसाब से काम नहीं मिला। गोविंदा नाम के लायक काम नहीं मिला, फिल्मों में गाली-गलौज होती है।
0

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here