नई दिल्ली (ए)। सुप्रीम कोर्ट करोड़ों रुपये के चारा घोटाले के सिलसिले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा दी गई जमानत को चुनौती देने वाली सीबीआई की याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए सहमत हो गया है। शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण के अनुसार, इस मामले पर 25 अगस्त को सुनवाई होने की संभावना है। बता दें, दिग्गज नेता को अप्रैल 2022 में झारखंड हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी। सीबीआई ने इस मामले में जल्द से जल्द सुनवाई की अपील की है और लालू यादव की बेल रद्द करने को कहा है।एक तरफ जहां अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं और विपक्ष के ढ्ढहृष्ठढ्ढ्र गठबंधन के लिए लालू यादव अहम कड़ी बन रहे हैं, तब इस तरह की खबर आना पार्टी के लिए चिंता बढ़ा सकता है।