बाजार की तेजी पर नहीं लगा ब्रेक, हरे निशान में खुले सेंसेक्स और निफ्टी

0
2

मुंबई,(आरएनएस)। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। सेंसेक्स 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 6,340.06 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 25.00 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 19,752 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। सेंसेक्स में 127.21 अंकों की गिरावट दर्ज हुई और यह 66,138.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 12.40 अंक फिसलकर 19,714.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच आज यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी जारी रहने की संभावना है। आज सुबह 8 बजे करीब गिफ्ट निफ्टी भी हरे निशान में खुलकर 19,800 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। अमेरिकी बाजारों में भी मिला-जुला कारोबार देखने को मिला।
डॉलर इंडेक्स और ईयर बॉन्ड यील्ड में भी नरमी देखने को मिली। डाओ जोन्स 57 अंक चढ़ा, नैस्डैक में 123 अंक की गिरावट दर्ज हुई।

वहीं, एसएंडपी 500 0.32 फीसदी फिसल गया।जापान के निक्केई 225 में 0.8 प्रतिशत की गिरावट आई।
ऑस्ट्रेलिया में, एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.49 प्रतिशत नीचे था, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.34 प्रतिशत गिर गया। हांगकांग के बाजार “ब्लैक रेनस्टॉर्म की चेतावनी जारी होने के बाद बंद हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here