फर्जी दस्तावेज से दूसरे के भूखंड अपने बताकर बेच दिए

0
2

भोपाल (आरएनएस)। निशातपुरा थाना पुलिस ने बिजली कंपनी के कर्मचारी की शिकायत पर एक जालसाज के विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी ने दूसरे की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर कर्मचारी को दो भूखंड बेच दिए थे। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। निशातपुरा थाना पुलिस के मुताबिक अशोका गार्डन निवासी 60 वर्षीय अनवर अली पुत्र हसन अली एमपीएसईबी में नौकरी करते हैं। उन्होंने नवंबर 2020 में नूरमहल शाहजहांनाबाद निवासी मोहम्मद अफसर से ग्राम रुसल्ली एकता नगर स्थित दो भूखंडों का सौदा किया था। जमीन की खरीद-फरोख्त के वक्त मोहम्मद अफसर ने अनवर अली को प्लाट दिखाए और उनका खसरा नंबर बताने के बाद राशि ले ली थी। साथ ही बाकायदा रजिस्ट्री भी करा दी थी।कुछ समय बाद मकान बनाने के इरादे से अनवर अली खरीदे गए प्लाट पर पहुंचे तो पता चला कि उसे जो प्लाट दिखाए गए और खसरा नंबर बताया गया था, उक्त खसरा नंबर का प्लाट किसी अन्य व्यक्ति का है। इसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर पड़ताल करते हुए क्षेत्र के पटवारी से खसरा नंबर के आधार पर प्लाट की सही जानकारी जुटाई। तब उन्हें पता चला कि मोहम्मद अफसर ने धोखाधड़ी कर दूसरे का प्लाट दिखाकर गलत खसरा नंबर से प्लाटों की रजिस्ट्री कराई है। जालसाजी का पता चलने पर अनवर ने थाने में लिखित शिकायत की थी। शिकायत की जांच में धोखाधड़ी की पुष्टि होने पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
0

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here