सनी देओल की फिल्म गदर 2 की कमाई चौथे हफ्ते में भी जारी

0
2

सनी देओल की गदर 2 का खुमार दर्शकों के सिर चढक़र बोल रहा है।फिल्म का सिनेमाघरों में रिलीज का यह चौथा हफ्ता चल रहा है और टिकट खिडक़ी पर गदर 2 की कमाई अभी भी जारी है।इसने दुनियाभर में 650 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, वहीं भारत में फिल्म ने 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से फिल्म की दैनिक कमाई में गिरावट जारी है।
रिपोर्ट के अनुसार, गदर 2 ने रिलीज के 26वें दिन 2.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 506.27 करोड़ रुपये हो गया है। सनी के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में गदर 2 पहले स्थान पर है।भारतीय बॉक्स ऑफिस पर गदर दूसरे पायदान पर है, जिसने 76 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।सनी की यमला पगला दीवाना 55 करोड़ के साथ तीसरे स्थान पर है।
गदर 2 2001 में आई फिल्म गदर का सीक्वल है। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था और गदर 2 के निर्देशक भी अनिल ही हैं।महज 18 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।गदर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर उपलब्ध है।निर्देशक अब गदर की तीसरी किस्त यानी गदर 3 बनाने पर भी विचार कर रहे हैं।
००

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here